Blogचंदौली

देव दीपावली को लेकर बलुआ घाट पर निरीक्षण व मंथन

चहनिया/चन्दौली

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर होने वाले देव दीपावली को लेकर गंगा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं संग भाजपा नेता अरबिन्द पाण्डेय व समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने घाट का निरीक्षण व मंथन किया । जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है । देव दीपावली गंगा महोत्सव पर मंच, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का जगह तय हुआ। गंगा सेवा समिति बलुआ के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के द्वारा देव दीपावली गंगा महोत्सव पतित पावनी मोक्ष दायिनी मां जान्हवी के तट बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा किनारे विगत 14 वर्षों से मनाया जा रहा है । इस वर्ष यह आयोजन कार्तिक पूर्णिमा विक्रम सम्बत 2080 तदनुसार 27 नवम्बर को शुक्रवार को होगा ।

इसके लिए समिति के लोगो द्वारा तैयारियां अभी से शुरू हो गया है । पक्के घाट के दोनो तरफ मिट्टी के समतलीकरण,कहां दीपदान होगा और कहां मंच बनेगा व अन्य कार्यो का निरीक्षण व मंथन बलुआ घाट पर भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने समिति के लोगो के साथ किया । इस दौरान भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व अन्य वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर देव दीपावली को भव्य करने के लिए तैयारियां करायी जा रही है । बंगाल के कारीगरों द्वारा देव दीपावली का मंच तैयार कराया जायेगा । उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए गाजीपुर,चन्दौली व समीपवर्ती बिहार से भी लोग आते है । काशी से पूरब गंगा किनारे सबसे आकर्षक देव दीपावली बलुआ में होती है । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि घाट पर लगे जेट्टी पर झांकी मंच बनेगा । ऊपर घाट पर भी एक मंच अतिथियों के लिए बनेगा । इसके अलावा कलाकारों के लिए मंच ,भक्ति झांकी ,आरती का प्लेटफार्म, दीपदान मंच,विचार गोष्ठी आदि के लिए जगह तय किया जा रहा है । इस दौरान बृजेश साहनी जी अंकित जायसवाल जुगनू पासवान मोनू साहनी राजेश सोनकर नीरज साहनी अजय साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?