Blogचंदौली

जयप्रकाश यादव अध्यक्ष, अनिल पासवान व प्रेमलता खरवार उपाध्यक्ष निर्वाचित

धानापुर/चन्दौली

आज धानापुर विकास खण्ड मे पंचायत सहायक संगठन (PSSD) का चुनाव कराया गया जिसमे अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के रूप मे पंचायत सहायक जयप्रकाश यादव रैथा व आदित्य नरायन यादव धानापुर ने दावेदारी पेश की। मतदान मे कुल 52 मत पड़े जिसमे जयप्रकाश यादव 47 वोट पाकर विजयी रहे। आदित्य नरायन को मात्र 5 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद हेतु पुरूष वर्ग मे अनिल पासवान पंचायत सहायक अहिकौरा व महिला वर्ग में प्रेमलता खरवार पंचायत सहायक सिलौटा को निर्विरोध चुनाव गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)श्री मिथिलेश कुमार सिंह व संजीव सिंह ब्लाक कोआर्डिनेटर मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी के रूप मे सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) श्री नित्यानंद सिंह रहे। इस दौरान ब्लाक के अन्य कर्मचारी व पंचायत सहायक/सहायिका मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?