Ghazipur News: गाजीपुर के अभिमन्यु यादव, असिस्टेंट कमांडेंट को केंद्रीय गृहमंत्री विशेष ऑपरेशन पदक 2023 से नवाजा गया
– Advertisement –
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र शक्करपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु यादव वर्तमान में झारखंड में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में तैनात है। कोबरा बटालियन सीआरपीएफ का एक कमांडो बटालियन है जो अपने नक्सल विरोधी अभियान के लिए जानी जाती है। अभिमन्यु यादव, असिस्टेंट कमांडेंट, ने कोबरा बटालियन में रहते हुए नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष अभियान को लीड किया जिसमे नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई जिसके फलस्वरूप एक इनामी नक्सली मारा गया था लगभग दर्जन भर नक्सली पकड़े गए थे। इस अभियान में बहुत ज्यादा मात्रा में हथियार और गोला बारूद पकड़ा गया था। हथियारों में एलएमजी जैसे घातक स्वचलित हथार भी थे। इस अभियान के फलस्वरूप झारखंड के लातेहार तथा लोहरदगा जिला लगभग नक्सल मुक्त हो गया। अभिमन्यु यादव, असिस्टेंट कमांडेंट, की नेतृत्व क्षमता तथा बहादुरी के लिए भारत सरकार के गृह मंत्री द्वारा इस विशेष पदक को दिए जाने की घोषणा ३१ अक्टूबर २०२३ को किया गया है। अभिमन्यु यादव, असिस्टेंट कमांडेंट ने गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया है।
– Advertisement –