आरपीएफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

चन्दौली/पीडीडीयू नगर

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारी एवं स्टॉफ द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म,सर्कुलेटिंग एरिया में रेल यात्रियों की सुरक्षा बाबत जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें गाड़ियों में अनावश्यक रूप से एसीपी नहीं करने,बिना किसी उचित व पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, ट्रेस पासिंग न करे।

रेलवे लाइन को पार करने के लिए अधिकृत रास्ते का ही प्रयोग करने व रेल गाड़ियों पर पत्थर आदि न फेंकने के बाबत जागरूक किया गया एवं इससे होने वाले नुकसान एवं प्रशासन के तरफ से की जाने वाली विधिक कार्यवाही व इसके लिए न्यायालय द्वारा दिए जाने दंडों के संबंध में भी बताया गया।रेलवे ट्रैक पार नहीं करने,एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सदैव फूट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने,इससे होने वाली दुर्घटना के बारे में अवगत करते हुए लाउड हेलर,बैनर,पोस्टर के माध्यम पूरे स्टेशन परिसर में घूम घूम कर जागरूक किया गया।

इस अभियान में उप निरीक्षक अर्चना मीणा,सहायक उप निरीक्षक पी एन राय, एस सी नादर,प्रधान आरक्षी रसीदा बानो,आरक्षी भूपेंद्र यादव,अशोक यादव,विजय सिंह व अन्य स्टाफ शामिल रहे।