Ghazipur News: खराब सड़क को लेकर जिले के चर्चित पत्रकार ने किया सीएम से शिकायत
– Advertisement –
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर बाजार से जमानिया पक्का पुल तक सड़क पर गड्ढें होने के कारण राहगीरों को आने जाने में समस्या होती है।
लोगों ने बताया दस मिनट का रास्ता करीब आधा घंटा तय करने में लग जाता है। इसको लेकर क्षेत्र के रहने वाले तेजतर्रार पत्रकार अमित उपाध्याय ने सीएम से शिकायत कर सड़क बनवाने की मांग किया है।
पत्रकार ने बताया कि क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है आगे अब देखना यह होगा कि अधिकारियों द्वारा क्या किया जाता है तथा रिपोर्ट में क्या लगाया जाता है।
एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सड़क को लागातार अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं वहीं डीएम आर्यका अखौरी भी खराब सड़क को लेकर सख्त है लेकिन करंडा क्षेत्र के धरम्मरपुर बाजार से जमानिया पक्का पुल तक व बालिका इंटर कालेज मेदनीपुर से लेकर करंडा तक सड़क पर गढ्ढा है जिससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयां होती है।
क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर गढ्ढा भरने की मांग किया है।
– Advertisement –