
चन्दौली

मतदाता जागरूकता रैली की अध्यक्षता/संयोजक स्टैनफोर्ड स्कूल के प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता द्वारा किया गया,एवं मुख्य अतिथि समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य रही। सर्वप्रथम अमित कुमार गुप्ता व समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा एक जून को होने वाले मतदान के लिए कैंपस में मतदान स्टिकर लगाकर शुरूआत किया गया, उसके उपरांत डॉ सरिता मौर्य ने स्टाफ व बच्चों को मतदान की शपथ दिलाई गयी। प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया एवं खुद रैली की अगवानी करते हुए लोगों से संपर्क किया गया। डॉ सरिता मौर्य द्वारा लोगों को सरल भाषा में वोट के लिए समझाया गया। बच्चों द्वारा स्लोगन, बैनर, स्टिकर लगाकर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा नारे में सारे काम छोड़ तो सबसे पहले वोट दो,एक जून को जाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, हमने ठाना है नईबाजार का मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। बच्चों के नारों से वातावरण गुन्जामान रहा। इस दौरान प्रिंसिपल बीके गुन्जन,पूजा सिंह, निधि सिंह,नेहा सिंह अनिता,व अन्य लोग उपस्थित रहे।