Blogचंदौली

एक मानव तस्कर गिरफ्तार,चार नाबालिक बच्चे बरामद

चन्दौली/ पीडीडीयू

  आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत रेसूब/पोस्ट/डीडीयू के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरजीत दास मुकेश कुमार, आरक्षी सुशील कुमार साथ बचपन बचाओ आंदोलन टीम की कोऑर्डिनेटर  चंदा गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन आहट के तहत गस्त एवं चेकिंग के क्रम में गाड़ी संख्या 12987 UP सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 07 पर समय 09/17 बजे आगमन के पश्चात उक्त गाड़ी के सामान्य कोच में एक व्यक्ति को अपने साथ चार नाबालिक लड़को को गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया। संदेह होने पर नाबालिक लड़को से पुछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोग अजमेर चूड़ी बनाने का काम करने के लिए जा रहे है। मामला संदिग्ध पाकर सभी चारो नाबालिक बच्चो एवं साथ वाले व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु गाड़ी से नीचे उतारा गया और बच्चो का प्रेमपूर्वक काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान पाया गया कि पकड़ा गया उक्त व्यक्ति मो0 इम्तियाज,उम्र 29 वर्ष,पुत्र मो0 सोराज,निवासी केसू धरमपुर ,थाना चंदौती ,जिला गया (बिहार) 03 नाबालिक लड़को
निवासी थाना कुर्था,जिला अरवल(बिहार), एवम 01बच्चा निवासी थाना मखदुमपुर,जिला जहानाबाद(बिहार) को अजमेर के शास्त्री नगर में एक रूम लेकर बच्चो को चूड़ी बनवाने का काम करवाने के लिए अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से अपने खर्चे पर लेकर जा रहा हु।जहां इनको एक बंद कमरे में सुबह 08/00 बजे से रात के 08/00 बजे तक कार्य करवाएंगे और इसके एवज में प्रति माह 4,000/- से 5,000/- रुपए दिया जायेगा एवं इसके लिए मुझे प्रति बच्चे 5000/- रुपया प्रतिमाह मिलता है। साथ ही बताया कि इसके बदले इसके परिजन को कुछ रुपया एडवांस दिया हूं। बाद सभी नाबालिक बच्चियों को रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के टीम मेंबर सीमा यादव को सही सलामत सुपुर्द किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्त मो इम्तियाज को शिकायत पत्र के साथ कोतवाली थाना मुगलसराय को सौंपा गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मुगलसराय में कांड संख्या 199/2024,दिनांक 17/05/2024 अंतर्गत धारा 370 IPC पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?