चन्दौली/पीडीडीयू
बीते बुधवार की शाम जबलपुर जीआरपी जबलपुर थाना से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत को फोन कर व्हाट्सएप पर कुछ फोटोग्राफ शेयर करते हुए बताया गया की एक 38 वर्षीय महिला अपने 13 वर्षीय बालक के साथ 12 तारीख से ही लापता है जिसके संबंध में जीआरपी जबलपुर थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।जिनके द्वारा बताया गया की महिला व बच्चे का लोकेशन मुगलसराय बता रहा है।सूचना प्राप्ति उपरांत प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त महिला व बच्चे की खोजबीन एवम बरामदगी हेतु एक टीम बनाकर जिसमे उप निरीक्षक अमरजीत दास,प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव, आर के सुब्रमण्यम की टीम बनाकर लगाया गया।बताए गए लोकेशन पर उक्त टीम द्वारा खोजबीन किया गया परंतु आस पास महिला व उसके बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। अतः इसी बीच महिला का मोबाइल का लोकेशन ऑन होने पर उसका लोकेशन लेकर काफी खोजबीन के उपरांत उक्त गुमशुदा महिला व उसके बच्चे को रेल परिक्षेत्र से बाहर मुगलसराय लोको कॉलोनी एरिया से आरपीएफ टीम द्वारा बरामद कर पोस्ट पर लाया गया।तथा दोनो को भोजन पानी कराया गया।एवम बरामदगी की सूचना से जीआरपी जबलपुर को अवगत कराया गया।सूचना पाकर जीआरपी जबलपुर से सहायक उप निरीक्षक साथ स्टाफ w महिला के घर वाले आज भोर में करीब 4 बजे आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए एवम पहचान उपरांत आवश्यक कागजी कार्यवाही कर बरामद महिला व उसके बच्चे को सही सलामत सुपुर्द किया गया। जीआरपी जबलपुर व महिला के परिजन द्वारा आरपीएफ टीम द्वारा किए गए इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही से काफी प्रसन्न दिखे और अपना आभार प्रकट किया।