
चन्दौली/पीडीडीयू

शुक्रावर को समय करीब 16/06 बजे DYSS/DDU से सूचना प्राप्त हुई की प्लेटफार्म संख्या 04 के एसी वेटिंग हाल रूम हावड़ा छोर के पास एक व्यक्ति का तबियत ज्यादा खराब है। सूचना पाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्यूटी अधिकारी सुभाष चंद नादर द्वारा मेडिकल टीम को सूचित कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर बीमार व्यक्ति को व्हील चेयर पर ले जाकर एंबुलेंस में लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया।बीमार व्यक्ति ने अपना नाम शिवजी पांडेय,निवासी खंभा,डेरा थाना अजियावान बाजार,जिला भोजपुर बताया।आगे पूछताछ में बताया की मैं गाड़ी संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहा था। पेट में अचानक तेज दर्द होने के कारण मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय में उतर गया

।उक्त यात्री को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया ।बीमार व्यक्ति के परिजन सुशील पांडेय,मोबाइल संख्या 9798024304 को सूचना दिया गया है।बीमार व्यक्ति रेलवे अस्पताल में इलाजरत है। आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सेवा के तहत अपनी कोर ड्यूटी के साथ ऐसे अनेकों यात्रियों को संकल्प ही सेवा को चरितार्थ करते हुए अपना कार्य बखूबी किया जा रहा है।