चन्दौली
पुलिस ने बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप में शामिल 25 हजार इनामीया अपराधी अरविंद मिश्रा को बभनियांव पोखरे के समीप गिरफ्तार किया।पुलिस शातिर अपराधी को थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।जौनपुर निवासी शातिर अपराधी पर धानापुर व कन्दवा थाना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने पुलिस टीम बनाया है।बुधवार को धीना थाना प्रभारी रमेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि जौनपुर निवासी वांछित अपराधी अरविंद मिश्रा किसी से मिलने आया हुआ है जो बभनियाव पोखरे के चबूतरे पर बैठा हुआ है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर
25 हजार इनामिया अरविन्द मिश्रा पुत्र गिरधारी मिश्रा निवासी साहबड़ेपुर थाना जाफराबाद जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया।गिरप्तार अपराधी को थाने पर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव,कांस्टेबल विपिन यादव, अमन पासवान आदि रहे।