चन्दौली
कमालपुर कस्बे मे सकलडीहा आमडा मार्ग पर कस्बा मे डेढ़ किमी आरसीसी रोड पी डब्लू डी द्वारा बनाया गया सड़क के दोनों तरफ नाली नाली निर्माण कराया जाना था परन्तु तत्कालीन सांसद जवाहर लाल जायसवाल द्वारा तीन फिट गहरी दो फिट चौड़ी नाली का निर्माण कराया गया फिर उसी नाली का मरम्मत पूर्व प्रधान दया राम यादव ने अपने कार्यकाल मे दो फिट ऊंचा कराया फिर सड़क आरसीसी बनी तो पी डब्लू डी ने नाली के ऊपर दो फिट ईट जोड़ कर ऊँचा कर दिया गया परन्तु नाली मे मलबे कि सफाई नहीं हुई नाली निर्माण के समय ब्यापारियों ने निर्माण कार्य को रोकवा दिया था उस समय ठेकेदार द्वारा कहा गया कि जेसीबी से नाली का मलबा निकलवा देंगे परन्तु वर्षो बीत जाने को हो गए परन्तु नाली से मलबा नहीं निकला गया न हीं सड़क से दूर नाली बनाई गयी जिससे ब्यापारियों मे रोष ब्याप्त हैँ ब्यापिरो ने जिला प्रशासन से मांग किया हैँ कि नाली कि सफाई अविलम्ब कराई जाय नाली सफाई न होने से नाली से दुर्गध निकलता हैँ और मछचरों ने रात कि नीद हराम करदी हैँ व्यापारी नेता शिव जी वर्मा सीता राम, अरविन्द वर्मा अशोक आग्रहरी नीरज आग्रहरी, रबिंदर सिँह, संजय गुप्ता, आदि ने जिला प्रशासन से मांग कि हैँ