जिले

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत का मामला : श्मसान घाट से शव वापस लाकर किया चक्कजाम, पुलिस पर लगाया आरोप

Chandauli news – मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह मिट्टी लादकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर सूजाबाद निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय युवक विनोद साहनी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट भी पहुंच गए. लेकिन अचानकशव के साथ पड़ाव चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस पर नाराजगी जताते हुए मुआवजा और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

रामनगर थाना अंतर्गत सूजाबाद गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद साहनी पुत्र लाल चंद साहनी गांव के ही अपने मित्र शिवचरण साहनी पुत्र कैलाश साहनी के साथ मौसी के लड़के ही शादी में गया था. गुरुवार की सुबह दोनों वापस लौट रहे थे. बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास मिट्टी लादकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से धक्का मार दिया. बाइक सवार युवक सड़कर पर गिरकर तड़पने लगे. विनोद साहनी के कमर में काफी चोट आई. दोनों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया, जहां विनोद साहनी की मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को गंगा घाट ले गए.

लेकिन अचानक माहौल बिगड़ गए और दाह संस्कार से पहले शव को लेकर वापस पड़ाव आए और चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए. चौराहे पर भीषण जाम लग गया. चक्कजाम की सूचना पर पहुँचे कोतवाल मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बाद में सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझाया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुआवजा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. इसके बाद नाराज लोग माने और चक्काजाम समाप्त किया.

विदित हो की पड़ाव भुपौली मार्ग एकल होने के चलते राहगीरों को दिक्कत होती है. वहीं एकल होने के बावजूद भुपौली कुंडा व आसपास के इलाकों में अवैध मिट्टी खनन की गाड़ियां धड़ल्ले से फर्राटे भरती है. इस हादसे के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है. जिसपर कार्रवाई को लेकर ग्रामीण आक्रोशित दिखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?