Blogचंदौली

सभी ग्राम पंचायतों में कराया जाए अमृत सरोवर का निर्माण : जिलाधिकारी


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न।

चन्दौली

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।इस दौरान अमृत सरोवर,आधार सीडिंग, पीएम ग्रामीण आवास योजना, सीएम आवास योजना,खेल के मैदान की उपलब्धता एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के निर्माण की प्रगति के बारे में पूछताछ की। डीसी मनरेगा ने बताया कि 734 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 439 अमृत सरोवर निर्मित/ निर्माणाधीन हैं।शेष 285 अभी तक चिन्हित नहीं हैं। अबतक सिर्फ विकास खंड सदर में एक एकड़ के सभी तालाब को अमृत सरोवर बनाया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी बीडीओ को समीक्षा कर शेष अमृत सरोवर को यथाशीघ्र बनवाने का निर्देश दिया साथ ही सभी बीडीओ को ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में जिलाधिकारी ने इसकी बैठक अलग से विस्तारपूर्वक कराने के निर्देश दिए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी पंचायत भवनों के दस से पांच तक खुले रहने के निर्देश दिए साथ ही सभी पंचायत भवनों पर बी सी सखी के बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा आधार सीडिंग,पीएम ग्रामीण आवास योजना & सीएम आवास योजना के तीव्र गति से निर्माण एवं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीसी मनरेगा, डीडीओ एवं बीडीओ एवं पीडी डीआरडीए आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?