द्वारपूजा के समय डीजे पर गाना को लेकर बराती व घराती में विवाद होने पर चली गोली में तीन हुए थे घायल।
चन्दौली
थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में द्वारपूजा के समय डीजे पर गाना को लेकर बराती व घराती में विवाद होने पर गोली चलाने वाले फौजी को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम महुंजी नदी के समीप से गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार फौजी ओमप्रकाश बिन्द को थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।आरोपित फौजी ओमप्रकाश बिन्द ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दिया।इससे तीन लोग घायल हो गए। मुरलीपुर गांव निवासी मैनेजर बिन्द की पुत्री जामवंती की शादी गाजीपुर जनपद के सौरम नंदगज निवासी पारस बिन्द के पुत्र शशिकांत से तय हुआ था। बुधवार की शाम बाराती धूमधाम से डीजे के धुन पर नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे। द्वारपूजा के समय डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर बाराती व घराती में विवाद हो गया। मौके पर बराती पक्ष से आये फौजी ओमप्रकाश बिन्द निवासी सौरम नंदगज गाजीपुर ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दिया।इससे घराती पक्ष के रामभोग बिन्द का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार व 30 वर्षीय रिंकी सहित बराती पक्ष के 32 वर्षीय अमित कुमार घायल हो गए।इस दौरान द्वारपूजा के समय अफरा तफरी का माहौल हो गया था।पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, महुंजी चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा, हेड कांस्टेबल हृदयनारायण, उमाकांत, कांस्टेबल अमन पासवान,संदीप कुमार,महिला कांस्टेबल आरती सरोज आदि रहे। इस सम्बंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने कहा कि आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वही कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्जकर तलाश जारी है।