फॉग के दृष्टिगत समुचित तैयारी के साथ ही सड़क सुरक्षा के बारे में चलाया जाए विशेष जागरूकता अभियान:निखिल टी. फुंडे
तीन बार से अधिक चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा निरस्त।
चंदौली
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं नवागत जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह भी उपस्थित रहीं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पचफेड़वा के पास क्षतिग्रस्त सड़क अब तक ठीक न कराए जाने पर एनएचआई के संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई और यथाशीघ्र सड़क दुरुस्त न कराए जाने पर मीटिंग एवं जनपद से बैन करने की चेतावनी भी दी।जिलाधिकारी ने प्लांटेशन एवं ड्रेन कंस्ट्रक्शन कार्य ठीक से न होने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु अनावश्यक कट अब तक बंद न होने का कारण पूछा।इस पर एनएचआई के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पड़ाव से मुगलसराय मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान पेड़ो की कटाई का कार्य प्रगति में होने के कारण कट अभी तक बंद नहीं किए जा सके।दो माह के अंदर परमानेंट डिवाइडर लगा के कट बंद कर दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सुधारात्मक कार्यवाही के अंतर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाने एवं फ्लैक्सिबल मीडियम मार्कर लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने परिवहन संभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के दौरान कलर ब्लाइंडनेस एवं विजन टेस्ट अवश्य कराया जाए और कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित व्यक्ति को लाइसेंस जारी न किए जाएं।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान आरटीओ को डीआईओएस एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बना कर अभियान चला कर स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल वाहनों के फिटनेस जांच कराने में सहयोग नहीं किया जाता है तो किसी तरह की दुर्घटना होने पर स्कूल प्रशासन पर भी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने फाग को लेकर अब तक क्या तैयारी हुई है उसके बारे में पूछताछ करते हुए एनएचआई ,पीडब्ल्यूडी एवं आरटीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी द्वारा आरटीओ एवं डीआईओएस को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी जाए।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने एनएचआई के अधिकारियों को हाईवे पेट्रोलिंग ठीक से कराने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने 25 से 31 दिसंबर तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया। उन्होंने कहा कि नौगढ़ पिकनिक स्पॉट पर इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए।
बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि लगातार तीन बार से अधिक चालान वाले अभियोग में चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए तथा इसके पश्चात भी ऐसे चालकों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति की जाती है तो वाहनों के पंजीयन निलंबन/ निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।