Blogचंदौली

बालू का अवैध खनन जोरो पर, नावों से उस पार ढोया जा रहा है बालू

राजस्व विभाग को लग रहा है लाखो का चूना

चहनियां

चन्दौली के तीरगांवा-हसनपुर गांव के सामने नाव से बालू ढोते लोग

बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा-हसनपुर गांव के सामने से नाव से बालू इस पार से लादकर उसपार ले जा रहे है । यह खेल काफी दिनों से चल रहा है । जो राजस्व विभाग को हर महीने लाखों का चूना लग रहा है जबकि बालू ढोने के लिए अभी टेंडर भी नही पड़ा है ।


इसे खनन विभाग की लापरवाही कहे या कुछ और । क्षेत्र के तीरगांवा-हसनपुर गांव के सामने लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गंगा किनारे से बालू बोरी में भरकर नाव से इस पार से उस पार भेजा जा रहा है । यह किसकी आदेश से हो रहा है या फिर बालू माफियाओं द्वारा चोरी से उसपार भेजा जा रहा है । यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी रेगिस्तान है । जिसका बालू ढोने का टेंडर होता है । जो बाढ़ से पानी हटने पर बालू उभरकर आया है । टेंडर होने के बाद बालू का राजस्व को जाता है जो अभी इसका टेंडर भी नही हुआ है । नाव से ज्यादा बालू ढोने वाले लोग राजस्व विभाग को चुना लगा रहे है । अवैध खनन का यह खेल विगत कई दिनों से चल रहा है । प्रतिदिन बोरे में भरकर कई चक्कर नाव लगाते है । सफेद बालू का अवैध खनन जोरो पर चल रहा है । हर रोज हजारो बोरी में बालू भरकर नाव से लादकर गाजीपुर जिले में सप्लाई किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?