Ghazipur news: भांवरकोल पास्को एक्ट के वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

– Advertisement –
भांवरकोल। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में अपराधी एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शेरपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा अपने हमराहि कांस्टेबल रमेश चंद्र भारती धीरज राव एवं महिला कांस्टेबल ज्योति सरोज के चला रहे थे कि मुखबिर के सूचना दिया कि एक वांछित अपराधी जो की एक नाबालिक लड़की को भाग कर ले गया था वह लड़की के साथ मुंह बांधकर कुंडेश्वर से शेरपुर की तरफ जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस में धीरे-धीरे उनके पीछे जाने लगी मुखबिर को लेकर जो ही शेरपुर कुंडेश्वर एक्सप्रेसवे अंदर पुलिया के पास पहुंचा तो मुखबिर ने बताया कि मुंह बांधकर आगे लड़का जा रहा है और पीछे लड़की वही है अपने नजदीक पुलिस को आते देखकर दोनों घबरा गए और वहां से भागने का कोशिश किया लेकिन पुलिस में तेजी दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया कड़ाई से पूछने पर लड़का अपना नाम ओम कनौजिया पुत्र स्वर्गीय नित्यानंद कनौजिया ग्राम शेरपुर खुर्द बताया जिस पर लड़की के पिता द्वारा 7.4.24 को पास्को एक्ट मुकदमा दर्ज कराया गया था वह एक वांछित अपराधी है उसे34/24 धारा 363 366 376 एवं पास्को एक्ट एवं धाराओं में न्यायालय पेश उसे जेल भेज दिया गया इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ओम कनौजिया को पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं में वांछित अपराधी था जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया और नाबालिक लड़की को महिला पुलिस की कस्टडी में गाजीपुर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया
– Advertisement –