Ghazipur News: एसडीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं दुरूस्त हुआ यह मार्ग, ग्रामीणों में आक्रोश
– Advertisement –
रिपोर्ट राजू पांडेय
गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील अंतर्गत पैगंबरपुर उर्फ चलाकपुर ग्राम सभा से यहां प्राथमिक विद्यालय के सामने से प्रधानमंत्री सड़क योजना गुजरती है जो सालों से जलमग्न है नर्सरी से 5 तक के बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत तकलीफ होती है जिससे 5 से 7 साल 8 साल के बच्चे जलमग्न सड़क में गिरकर अपना हाथ पांव तोड़ लेते हैं गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को मंहगी फीस देकर ना पढ़ पाने की वजह से प्राइमरी में भेजते हैं जहां हाथ पैर टूट जाने से बच्चों के इलाज में हजारों रुपए खर्च होते हैं तथा बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है इस संबंध में ग्राम वासियों से बात किया गया तो सड़क जलमग्न की समस्या को लेकर बेहद चिंता ग्रस्त दिखाई दिए ग्राम प्रधान डॉ आर एस यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास सड़क एवं नाली बनवाने के लिए कोई बजट उपलब्ध नहीं है गांव के ही पूर्व सैनिक महातिम यादव ने इस संबंध में कहा कि मैं अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा चुका हूं जब मैं रिटायर होकर गांव आया तो अपने गांव की दशा सड़क की दशा देखकर मुझे रहा नहीं गया मैं पत्र को लेकर कासिमाबाद एसडीएम से मिला कासिमाबाद एसडीएम ने मुझे आश्वासन दिया कि मैं जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने का कार्य करूंगा इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जहां सरकार कह रही है कि मेरे पास गांव सभा की विकास करने के लिए भरपूर बजट उपलब्ध है वहीं यहां के प्रधान ने इसने कार्य को करने के लिए दाल मेटल कर रहे हैं तथा कुछ ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान अपनी जेब भर रहे हैं एवं व्यक्तिगत दुश्मनी साधने का कार्य कर रहे हैं
– Advertisement –