ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा हुआ लैपटॉप वापस लौटाया
चंदौली/पीडीडीयू
रविवार को गाड़ी संख्या 22345 अप वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से डीडीयू तक यात्री अर्जुन सिंह निवासी आलमगंज चौकी, लालसुंदर, लाललेन, गुलजारबाग, पटना जो कोच संख्या सी 6 में बर्थ संख्या 55 पर पटना से बनारस तक सफर कर रहे थे।इस दौरान आरा स्टेशन पर प्लेटफार्म पर उतरे हुए थे, इसी क्रम में गाड़ी खुल गई और यात्री प्लेटफार्म पर ही रह गए।यात्री का एक लैपटॉप बैग और एक साइड बैग गाड़ी में छूट गया था। जिसमे HP का लैपटॉप और इस्तेमाली कपड़े थे। यात्री द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बैग को बरामद कर आरपीएफ डीडीयू द्वारा पोस्ट पर लाया गया एवम यात्री को सूचित किया गया।बाद यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित दस्तावेज सत्यापन उपरांत उनके दोनो बैग लैपटॉप,सामान सहित सुपुर्द किया गया।जिसका अनुमानित कीमत ₹80,000 है।