ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने लौटाया यात्री का सामान
चन्दौली/पीडीडीयू
शनिवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू द्वारा रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ की एक यात्री का कीमती सामान गाड़ी संख्या 22823 भुनेश्वर – नई दिल्ली तेजस राजधानी में छूट गया है।सूचना प्राप्ति के उपरांत आरपीएफ डीडीयू के ऑन ड्यूटी अधिकारी द्वारा गाड़ी के जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 06 पर समय 00:50 बजे आगमन पर सूचना अनुसार चेक करने पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या B-8 का बर्थ संख्या 16 पर शिकायतकर्ता रोगन कुमार के बताये अनुसार एक काले रंग का बैग बरामद हुआ।जिसे पोस्ट पर लाकर सुरक्षित रखा गया इसकी सूचना शिकायत कर्ता को दी गई।सूचना पाकर शिकायतकर्ता के परिचित दीपेश कुमार के पोस्ट पर उपस्थित होने व उचित पहचान व सत्यापन उपरांत बैग तथा उसके अंदर का सभी सामान सही सलामत उनको सुपुर्द किया गया।
शिकायतकर्ता के बताए अनुसार बरामद बैग तथा सामान की कीमत करीब 96000/- बताई गई।सामान पाकर यात्री द्वारा आरपीएफ के द्वारा किए गए त्वरित कार्यवाही की प्रसंशा की गई।