आरपीएफ डीडीयू की पहल से तीन स्कूली नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू

चन्दौली/पीडीडीयू

बीते शनिवार को आरपीएफ डीडीयू द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में मानव तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस में तीन नाबालिग बच्चे जो स्कूल ड्रेस पहने हुए थे दिब्यांग कोच में संदिग्ध अवस्था में देखे गए।पुछताछ में आसपास के यात्रियों द्वारा बताया गया कि आरा स्टेशन के बाद कोच में देखे गए है।बच्चो से पूछताछ में एक ने बक्सर व दो ने आरा जिला बिहार का निवासी बताया तथा सभी ने आरा के एक पब्लिक स्कूल का छात्र बताया। तीनों पढ़ाई से डर कर व घर से नाराज होकर घर वाले को बिना बताए जा रहे थे।जिनके बताए अनुसार घरवालों से संपर्क करने पर घर वालों ने भी इस बात की पुष्टि किया बताए की हम सभी परिजन शुक्रवार से ही इनको खोजने में लगे हुए हैं।इनके द्वारा बताया गया की स्थानीय पुलिस द्वारा भी इनकी खोजबीन की जा रही थी। तीनो नाबालिग बच्चों को उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया तथा इनकी काउंसलिंग की गई व खाना खिलाने उपरांत इनको सुरक्षित चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू को सुपुर्द किया गया कि इनके परिजन के आने पर इनको सुपुर्द किया जाय।