चन्दौली
अपराधियों/अराजकतत्वों पर चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई।
वांछित/वारंटी एवं पुरस्कार घोषित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियान।
गैंगस्टर एक्ट का वांछित 15 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी गिरफ्तार।
थाना धीना पुलिस द्वारा अभियुक्त को ग्राम मुरलीपुर से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना के मु0अ0सं0 111/2023 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के वांछित अभियुक्त मोहन बिन्द की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय द्वारा 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय पुलिस टीम के साथ लगातार प्रयासरत थे कि मगंलवार को देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वाछिंत /वारण्टी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शातिर गोतस्कर तथा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोहन बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द निवासी ग्राम मुरलीपुर थाना धीना जनपद चन्दौली अपने घर आया हुआ है । इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 धीना रमेश यादव पुलिस टीम बनाकर वांछित अभियुक्त मोहन बिन्द उपरोक्त के घर पहुँचे। जहां वह अपने घर के दरवाजे पर ही मौजूद मिला। जिसे समय करीब 10.20 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । मोहन बिंद का अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 04/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली व मु0अ0सं0 133/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली। गिरफ्तार करने वाली टीम-प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली,उ0नि0 राजेश कुमार राय , हे0का0 ह्दयनारायण , हे0का0 उमाकान्त,का0 विपिन यादव रहे।