Blogचंदौली

नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

चंदौली

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता के लिए हुआ कार्यक्रम

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि विराग पाण्डेय, प्राचार्य प्रो उदयन, प्रो संजय, संजय शर्मा, सचिन कुमार सिंह एडुलिडर ग्रुप ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नये मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राएं निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक करेंगे।

इस योजना के द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना महाविद्यालय अपने स्तर पर कर लें। निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से मतदान के लिए प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में निर्वाचन आयोग कार्य कर रही हैं।

प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनका सक्रिय सहयोग करने के लिए वो संकल्पित हो।इस अवसर पर प्रो संजय पाण्डेय, संजय शर्मा, सचिन कुमार सिंह एडुलिडर ग्रुप ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो अमित राय ने किया। इस अवसर पर डा भावना, डा विवेक, डा ब्रजेश, डा पंकज, डा हर्ष , डा शशिकला , राहुल, सुनील, सुरेंद्र, विनीत आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?