चन्दौली
नवनियुक्त राज्य सभा सांसद साधना सिंह का सांसद बनने के बाद आज प्रथम जनपद आगमन पर जिला कार्यालय पर स्वागत अभिनन्दन आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं में उत्साह था सभा को संबोधित करते हुए साधना सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी छोटे कार्यकर्ता को हमारे जैसे राज्य सभा का सांसद बन सकता है।
भाजपा ने हमें विधायक बनाया राज्यसभा सांसद बनाया भाजपा में ईमानदारी से काम करने वाले को सम्मान जरूर मिलता है। आने वाले में लोकसभा चुनाव भाजपा चन्दौली सहित यूपी की 80 सीटें भाजपा जीतेगी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सैयदराज विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह, राजकिशोर सिंह, अनिल सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष छत्र बलि सिंह, शिवराज सिंह, प्रमुख अजय सिंह, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुजीत, अनिल तिवारी, प्रदीप मौर्या, राकेश मिश्रा, किरण शर्मा, रामसुंदर चौहान, सन्तोष सिंह, रविंद्र गौड़, विजय मौर्य इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।