Chandauli news : अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, 5 घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती
चन्दौली : धीना थाना क्षेत्र के दिग्घी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई. जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए.सूचना पर पहुँची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
विदित हो कि बुधवार को की शाम इण्डिगो कार में कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी निवासी प्रशान्त पाण्डेय सहित 05 लोग सवार होकर ग्राम भलेहटा थाना बलुआ से मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर ग्राम अरंगी आ रहे थे कि ग्राम डिग्घी पेट्रोल पंप के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी. थाना धीना पुलिस बल द्वारा जनता के सहयोग से सभी को गाड़ी के बाहर निकालकर घायलों को सैयदराजा अस्पताल पहुँचाया गया तथा वाहन को JCB की मदद से गढ्ढे से बाहर निकलवाया गया. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल सुरक्षित हैं, तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।