Chandauli news : राज्यसभा सांसद ने नमो घाट का किया शुभारंभ, छठ पूजा में हुई सम्मिलित
Chandauli news : राज्य सभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने रविवार को सदर विकासखंड के ग्राम बजहा में अमृत सरोवर तालाब में बने नमो घाट का शुभारंभ किया. साथ ही डाला छठ महापर्व पर प्रति महिलाओं से मुलाकात की और छठ पूजा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया.
इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर तालाब में 8 लाख 22 हजार की लागत से नमो घाट बनाया गया है. जिसका छठ के महापर्व पर व्रती महिलाएं इसका लाभ उठा सके. केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों विकास के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के काल में अमृत सरोवर सुंदरीकरण के लिए धन उपलब्ध कराकर विकास की नई कड़ी जोड़ी है.
इसी क्रम में आज हमें अमृत सरोवर तालाब बजहा में नमो घाट का उद्घाटन करने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि आज अमृतसरोवर का सुंदरीकरण कर छठ पर्व पर लोगों को पूजन अर्चन के लिए समर्पित किया जा रहा है. इस अवसर पर तारकेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान कल्लू सिंह, शिवराज सिंह, अरुण सिंह, संजय गुप्ता उपस्थित थे.