एण्टी रोमियो/शक्ति दीदी ने पीडीडीयू में 9 मनचलों को पकड़ा…
चंदौली
जनपद चंदौली के समस्त थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों एवं महिला बीट पुलिस अधिकारी “शक्ति दीदी” द्वारा प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक तथा मनचलों/शोहदों की चेकिंग एवं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद चन्दौली में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों व महिला बीट पुलिस अधिकारी “शक्ति दीदी” द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास तथा गांव व कस्बों में चौपाल लगाकर लगातार महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने सहित मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की जा रही। अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करने सहित हिदायत दी जा रही है।
थाना मुगलसराय क्षेत्र में हो रही लगातार मनचले लड़को द्वारा छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटना में शामिल मनचलों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे एण्टी रोमियो एवं “शक्ति दीदी” अभियान के क्रम में *थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 09 मनचले लड़को को नगर पालिका इण्टर कालेज गेट के पास से गुरूवार को पकड़ा गया तथा पूछताछ कर मनचलों के परिजनों को बुलवाकर मुनासिब हिदायत कर सुपुर्दगी में दिया गया।
एण्टी रोमियो/शक्ति दीदी अभियान में प्रमुख रुप से म0 उप निरीक्षक खुशबू यादव थाना मुगलसराय, म0का0 प्रिया तिवारी, उ0नि0 हरिकेश, उ0नि0 प्रदीप पाठक , का0 शंकर जी व का0 अमित सरोज रही।