बबुरी/चन्दौली
गुरुवार की शाम बबुरी उपकेंद्र पर जुटे क्षेत्र के किसानों ने अपने पैदावार की सिंचाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बिजली देने की मांग की । किसानो ने मांग की कि कम बरसात के कारण जहां धान की खेती पानी के अभाव में नष्ट हो रही है वहीं बिजली आपूर्ति उपयुक्त ढंग से न होने से किसान अपने निजी साधनों से भी धान की सिंचाई नही कर पा रहे हैं । उपकेंद्र पर पहुंचे किसानों ने एसडीओ बिजली विभाग अमर सिंह पटेल को पत्र सौप कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया । किसानो ने बताया कि चंद्रप्रभा रेगुलेटर के बंधे में पानी है , पर सिंचाई विभाग पानी खोल नहीं रहा है तथा बसंतपुर रजवाहा से जुड़े माइनरो की साफ सफाई नहीं होने के कारण पानी यदि खोला भी गया तो टेल तक नहीं पहुंच पाएगा । इस स्थिति में किसान फसलों की सिंचाई अपने व्यक्तिगत साधन से करना चाह भी रहे हैं तो बिजली कटौती के कारण नहीं कर पा रहे हैं । इस दौरान विमल सिंह,संजय सिंह ,फूलचंद राम, बबलू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्र आदि मौजूद रहे ।