Chandauli news : खेत में मिला अरविंद यादव का शव, पुलिस जांच में जुटी
Chandauli news : सैयदराजा थाना अंतर्गत बगही कुम्भापुर गांव में खेत एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर भी पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. शव की शिनाख्त अरविंद यादव के रूप हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम गया.
बताया जा है की रविवार को सरसों के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया. देखते हुए ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच लोगों ने शव मिलने की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही आननफानन में पुलिस मौके पर पहुँच गई और शिनाख्त में जुट गई. तमाम प्रयासों के बाद मृतक की पहचान धानापुर निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई.
इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. जो कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मजदूरी का काम करता था. प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगी. परिजनों को सूचना देने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.