सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं का रंगरंग कार्यक्रम के किया स्वागत
JST
डीडीयू नगर। नगर स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के परिसर में बी.एड विभाग के सीनियर छात्रों के तृतीय सेमेस्टर द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों का स्वागत रंगरंग कार्यक्रम के साथ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य आकाश यादव व व्यवस्थापिका अध्यक्ष प्राचार्या तथा विभाग अध्यक्ष द्वारा सरस्वती मां और स्वर्गीय विक्रम सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रज्वलित करके किया गया। तत्पशत् तृतीया सेमेस्टर की छात्रों द्वारा मां सरस्वती का वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।वरिष्ठ छात्राओं द्वारा विभीन्न गीतों पर नित्य किया। गीत व चुटकुलों द्वारा छात्राओं का मनोरंजन किया गया।इस अवसर पर जूनियर छात्राओं को स्मृति के रूप में उपहार देकर तथा टीका लगाकर स्वागत किया गया।इस
अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।