Chandauli news : बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो नाले में पलटी, ड्राइवर की मौत
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के समीप शनिवार की देर तेज़ रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित हो कर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई घटना में बोलेरो सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मधुपुर गांव निवासी प्रविष सिंह उर्फ शेरू 32 वर्ष मुगलसराय से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वो जगदीश सराय गांव के समीप पहुच की उसकी बोलेरो अनियंत्रित हो कर आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार विकास मौर्य 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बोलेरो गड्ढे में पलट गई। जिसके नीचे दबकर बोलेरो सवार की मौत हो गयी। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और क्रेन की सहायता बोलेरो को गड्ढे से निकलकर चालक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि अनियंत्रित बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई घटना में बोलेरो सवार की मौत हो गयी है और बाइक सवार का इलाज चल रहा है।