Chandauli news : मुगलसराय में खून से लतपथ मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई हत्या
Chandauli news : मुगलसराय स्थित लोको अस्पताल के समीप बंद पड़े डाकघर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही. शव के पास शराब की बोतल और गिलास मिली है.
बता दें कि शनिवार की सुबह लोगों ने बंद पड़े डाकघर में युवक का रक्तरंजित शव देखा. युवक का गला रेता गया है. शव खून लथपथ था. ऐसे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तमाम प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी. वहीं घटनास्थल से साक्ष्य भी इकट्ठा किए.
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिला है. जिसकी हत्या की गई. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.मृतक के शिनाख्त के साथ ही सभी विधिक कार्रवाई की जा रही है.