चहनियां/चन्दौली
विकास खंड चहनिया क्षेत्र पंचायत सभागार में बैठक के दौरान मौजूद विधायक, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य
विकास खंड चहनिया ब्लाक सभागार में शुक्रवार की शाम को ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में विधायक, क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों की बैठक हुयी । बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर गहमा-गहमी के बीच चर्चा किया गया। मनरेगा योजना ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत का लेबर बजट अनुमोदन वर्ष 23-24, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेयजल स्पेशल कम्पोनेन्ट, अम्बेडकर विशेष रोजगार, वृद्धा, निराश्रित महिला, दिव्यागंजन पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, स्वच्छ भारत मिशन, रवि/खरीफ अभियान, सूखा राहत, नहर बंधीं हैंड पंप स्थापना, पंचम राज्य वित्त, पंद्रहवा केंद्रीय वित्त आयोग योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में कराये जाने वाले कार्यों को लेकर बहुत ही गहमा-गहमी चल रही थी। इसी दौरान विधायक ने कहा कि बैठको की खानापूर्ति हो रही है । यहां जितने भी कार्य कराये गये पुष्टि नही हुई है । बैठक में अधिकारी मौजूद नही है । बैठक निरस्त करने का आदेश दिया जाय। जिसपर ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा जिसको जाना है जाय बैठक होगी ।इस दौरान प्रमुख ने विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान डीसी मनरेगा रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, सीडीपीओ मीना गुप्ता, ज्वाइंट वीडीओ आलोक कुमार, एडीओ आईएसबी रवी सिंह, एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, एपीओ राजन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह, रविकांत चौहान, आशा देवी, नरेंद्र गुप्ता, सुनीता, साधना, ग्राम प्रधान
सिंह जयराम शास्त्री, रामअशीष यादव, राजनारायण सिंह यादव, राजेश यादव, रिंकु गुप्ता, गोपाल गुप्ता, दीनबंधु राजभर, अजित सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, सायरा बानो सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।