Blogचंदौली

आरपीएफ डीडीयू ने ट्रैन में छूटे हुए बैग को खोजकर किया यात्री को वापस

चन्दौली/पीडीडीयू नगर

वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आरपीएफ थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ ऑपरेशन अमानत के तहत अनवरत कार्यवाही करते रहते हैं। बीते बुधवार को पूर्वा एक्सप्रेस में हावड़ा से डेहरी ऑन सोन तक यात्रा कर रहे पश्चिम बंगाल के मोइतला थाना अंतर्गत नवापारा निवासी तपस का पिट्ठू बैग उस समय ट्रेन में ही छूट गया जिस समय वह डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर उतरे। अपने बैग को वापस पाने के लिए उनके द्वारा रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद मांगी गई। और आरपीएफ थाना डीडीयू के अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ स्टाफ के द्वारा फौरन की गई कार्यवाही के अंतर्गत तपस के बताए अनुसार  उनके बैग को उक्त गाड़ी से उतार कर रेसुब पोस्ट डीडीयू पर लाकर रखा गया एवम इसकी सूचना से अवगत कराते हुए बताया गया कि आप अपना बैग आरपीएफ थाना डीडीयू आकर प्राप्त करें।जिसके बाद आज सुबह तपस रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू उपस्थित हुए और अपने बैग की पहचान किए जिसे उनके हवाले किया गया। यात्री अपना बैग पाकर वह काफी प्रसन्न दिखे तथा आरपीएफ की इस त्वरित कार्यवाही की खूब प्रशंशा किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?