Blogचंदौली

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में की गई सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना

चन्दौली

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निखिल टी फुंडे ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।

आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार जनपद में समाविष्ट 76-चन्दौली के रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 07 मई,
2024 को जारी की जायेगी तथा मतदान दिनांक 01 जून, 2024 को सम्पन्न होगा। निर्वाचन की घोषणा होने के उपरान्त राजनैतिक दलों एवं संभावित प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं, जिसके आधार पर रिटर्निंग आफिसर की अधिसूचना से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी, चन्दौली के स्तर से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्भावित उम्मीदवारों को अनुमति प्रदान की जानी है।

    इसके निमित्त जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के प्रथम तल पर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहाँ पर विभिन्न प्रकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम मतदान की तिथि तक 24×7 कार्यरत रहेगा। जिसमें निम्न अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती की की गई है-
1- श्री अविनाश कुमार, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, चन्दौली।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पास / अनुमति जारी करने हेतु अधिकृत अधिकारी।
(मोo-9454417067)

2-श्री राहुल विश्वकर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर। आवेदन का परीक्षण एवं अनुमति के पश्चात अपलोड (मो०8542952664)
3-श्री अमित कुमार, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिलाधिकारी, (मो०- 9559780980)
4-मो० शावेज क०स०, जिला निर्वाचन कार्यालय,            (मो०- 8887694259)
अनुमति तैयार करने हेतु।

*राजनैतिक दलों को विभिन्न प्रकार की अनुमति जारी किये जाने हेतु उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार निम्नांकित*
*अधिकारियों/कर्मचारियों को एन०ओ०सी० जारी करने हेतु आयोग के पोर्टल सुविधा/इनकोर पर ऑनबोर्डिंग किया गया है।*
1- श्री जगजीवन कुमार, सहायक निदेशक (विद्युत सुरक्षा)
मो – 6390004062

2- श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता
(लोक निर्माण विभाग)
मो – 9415222032

3- श्री प्रमोद कुमार पटेल, क०स० (प्रोटोकाल अनुभाग कलेक्ट्रेट)
मो – 9580318127

4- श्री शुमामा हुसैन, कार्यकारी अधिकारी (जिला पंचायत)
मो – 9718869017

5- श्री अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन मो – 9336238008

6- श्री कुमार रमाशंकर तिवारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी(अग्निशमन)
मो -7839861586

7- श्री विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर
मो- 9454401037

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामित अधिकारी स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को निर्देशित करें कि वे कलेक्ट्रेट चन्दौली में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम पर उपस्थित रहे एवं प्राप्त आवेदनों पर विभाग की आपत्ति / अनापत्ति (एन०ओ०सी०) तत्काल जारी करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?