चन्दौली/चहनिया
बाबा कीनाराम इंटर कालेज के छात्र रहे व यहीं के प्रबंधक प्रभु नारायण सिंह लल्ला और पूर्व ग्राम प्रधान कांति देवी के ज्येष्ठ पुत्र राघवेंद्र सिंह के पदोन्नति मिलने पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी व्यक्त किया।
सरल स्वभाव के धनी चंदौली के छात्रों के लिए माइल स्टोन राघवेंद्र सिंह को अपर सत्र न्यायाधीश पद पर पदोन्नति मिलने की सूचना मिली तो पिता प्रभु नारायण सिंह लल्ला प्रबंधक बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ को बधाइयां मिलने लगी। बताते चलें कि श्री राघवेंद्र सिंह बिहार के किशनगंज जिले के अपर सत्र न्यायाधीश बनाये गए हैं। बाबा कीनाराम इंटर कालेज प्राचार्य विपिन सिंह ने बताया कि राघवेंद्र की इंटर तक कि शिक्षा यहीं से हुई है। आज हम अपने छात्रों के बीच राघवेंद्र सिंह को एक उदाहरण के रूप में सेट करते है और बाबा कीनाराम से प्रार्थना रहती है हमारे यहाँ के छात्र राघवेंद्र सिंह की ही तरह अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल करें। ख़ुशी व्यक्त करने वालों में मुख्य रुप से लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह, सुधीन्द्र पाण्डेय, राजकुमार सिंह, पंकज पाण्डेय, विनय सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, रफीक अहमद, मुलायम यादव, अशोक मौर्या आदि रहे।