चन्दौली/पीडीडीयू नगर
बीते बुधवार शाम को बक्सर से प्रयागराज तक यात्रारत बक्सर के बिहपुर थाना अंर्तगत सिमरा निवासी वृद्ध यात्री शिवजी मल्हार की तबियत अत्यधिक गर्मी के कारण अचानक से खराब हो गई। उक्त वृद्ध यात्री को घरवालों ने भले ही सफर में अकेला छोड़ दिया हो परंतु आरपीएफ के अधिकारीयों और जवानों को जैसे ही वृद्ध व्यक्ति के बीमार होने की खबर मिली,आनन फानन में मेडीकल डिपार्टमेंट को सूचित किया गया और तुरंत उक्त वृद्ध को रेलवे लोको अस्पताल डीडीयू में भर्ती कराया गया है जिसके कारण उक्त बीमार वृद्ध ब्यक्ति की जान बच गई। बाद उक्त वृद्ध के परिजन को सूचित किया गया कि वो आकर अपने परिजन को ले जाएं।