मुख्यमंत्री करेंगे भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी से बातचीत
चन्दौली
उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवार सदर में आयोजित होने वाले “विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम” में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद दिनांक 02 जनवरी, 2024 को समय 03: 30 से 04:30 बजे तक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था को देखी गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ सदर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को इंटरनेट व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक उपकरण ससमय स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे और फिर विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करने वाले ग्रामीणजनों को संबोधित भी करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।