Blogचंदौली

टहलना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी – रमेश जायसवाल

चंदौली

वाकले वाकिंग कमेटी की ओर से पीडीडीयू नगर स्थित प्रमोदशाला के पास स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को व्यायाम और टालने के फायदे बताए गए। साथ ही चूड़ा मटर, हलवा और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने योग गुरुओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि टहलना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। वाकले खेल मैदान में सुबह टहलने वाले लोग एक दूसरे को नहीं जानते हैं। इस समारोह के बहाने एक-दूसरे को जाने और अपने अनुभव साझा करें इसकी कोशिश की गई। अधिक से अधिक लोग जागरुक हों और क्रम न टूटने पाए। इसके लिए रामावतार उर्फ लल्लू तिवारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान 100 लोगों को गुलाब का फूल दिया गया। उनसे कहा गया कि गुलाब उन लोगों को दें, जिन्हे वे नहीं जानते हों। इस तरह से लोग एक दूसरे को अच्छी तरीके से जान पाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष लल्लू तिवारी ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रखने का जो अभियान शुरू किया गया है, वह अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान मनोज सिंह, संजय अग्रहरि, सुनील श्रीवास्तव, विनय नायर, अजय गुप्ता, बबलू तनेजा, विक्की जुनेजा और कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?