बौद्ध मठ तोड़कर बनाया गया केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर”, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर लगाई आग
स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में है। कुछ महीने पहले रामचरितमानस में चौपाइयों के विवाद को लेकर उनके लगातार बयान आते रहे जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी छाई रही। रामचरित मानस की चौपाइयों को जातिगत बताते हुए उस पर सवाल स्वामी प्रसाद मौर्या ने उठाया अब स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक नया विवादित बयान दिया है जिसके बाद से पूरे देश में फिर माहौल गर्म होने की आशंका है।
लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि केदारनाथ बद्रीनाथ और जगन्नाथ जैसे पवित्र धर्मस्थल बौद्ध धर्म की मठों को तोड़कर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर हर मस्जिद में मंदिर ढूंढी जाएगी तो हर मंदिर में बौद्ध मठ भी खोजा जाएगा, जो कि भाजपा के लोगों के ऊपर काफी भारी पड़ेगा। इसलिए अच्छा यही है की सभी धार्मिक स्थलों की सती वैसे ही रहने दें जैसा कि 15 अगस्त 1947 के बाद थी।
देखा जाए तो स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए ऐसे बयान देना कोई बड़ी बात नहीं है।
उनके लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ बयान आते रहते हैं जो कि राजनीतिक वजहों से प्रेरित माने जाते हैं