चंदौली

स्कॉर्पियो से 280000 की शराब बरामद..

चन्दौली


अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी।
अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध तथा उसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी हेतु सभी थानों को दिए गए हैं निर्देश।
स्कार्पियो गाड़ी में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
जनपद वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही व चन्दौली में शराब की दुकानों से खरीद करते थे इकट्ठा। फिर चोरी छिपे लग्जरी गाड़ियों में लाद कर करते थे सप्लाई।
बिहार प्रांत निवासी 02 अन्तर्राज्यीय शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार।
कुल बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत ₹2,80,000/-।
थाना अलीनगर पुलिस को चन्द्रखां ओवर ब्रीज के पास से मिली सफलता।


जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म के रोकथाम हेतु डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौल के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन जिसमें शराब लदी है कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं । उक्त सूचना के आधार पर चन्द्रखां ओवर ब्रीज के आगे हेरिटेज से 100 मीटर पहले चन्दौली जाने वाले लेन पर ही पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो BR44A6694 को चेक किया गया तो पिछे अवैध शराब लदी पायी गयी। तथा वाहन में दो अभियुक्त गण जो चालक व परिचालक के सीट पर बैठे थे को मौके से पकड़ लिया गया। मौके पर ही जांच पड़ताल पर पाया गया कि इन लोगों के द्वारा बिहार प्रांत में लागू शराब बंदी का भरपूर फायदा उठाते हुये वाराणसी , मिर्जापुर, भदोही व चन्दौली जनपद की शराब की दुकानों से शराब खरीदकर तस्करी कर बिहार प्रांत में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है।

यह अपराध इनके द्वारा संगठित होकर एक गिरोह के रुप में किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त गण 1. दिनेश पासवान पुत्र विशम्भर पासवान निवासी घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास (बिहार) 2.बजरंगी मुशहर पुत्र विश्वनाथ मुशहर नि0 घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास के कब्जे से 11 पेटी 8 PM ट्रेटा पैक ( प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैक ) 180 ml व 5 पेटी रायल स्टेज 375 ml ( प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल) व 4 पेटी रायल स्टेज 750 ml ( प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल ) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 297/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 11 पेटी 8 PM ट्रेटा पैक ( प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैक ) 180 ml, 05 पेटी रायल स्टेज 375 ml ( प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल), 04 पेटी रायल स्टेज 750 ml ( प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल ),बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत ₹2,80,000/-। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ0नि0 जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुरवा , उ0नि0 गंगाधर मौर्य, हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह, का0 अनुराग सिंह हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?