जिले

Ghazipur News : Mukhtar ansari के भाई Afzal ansari और DM Aryaka Akhouri में हुई जमकर बहस,वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

– Advertisement –

Ghazipur News : अफजाल अंसारी(Afzal ansari) और डीएम में हुई जमकर बहस, वीडियो वायरल

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर(Dm Ghazipur) के बिच हुई तीखी बहस। डीएम आर्यका अखौरी गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे।

Afzal ansari

अफजाल अंसारी वीडियो(Afzal ansari video viral) में बोलते हुए दिख रहे हैं की किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी दे सकते हैं। डीएम ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

वहींं मिडिया से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि कोइ अपने धार्मिक कार्यों के लिए परमिशन लेंगे उनके चाहने वाले सभी अपने आए हैं दूर दराज से आए हैं जो अब मुर्दा दफन करने के लिए क्या परमिशन लेंगे।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?