
दुलहीपुर/चन्दौली

क्षेत्र के हरिशंकरपुर स्तिथ रोशनी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 134 वीं जयन्ती बड़े धूम-धाम से मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक इक़बाल अहमद राजू व स्कूल प्रधानाचार्या अफशा इशरत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।साथ ही छात्र छात्राओं में बिस्किट व टॉफी वितरण किया।इस दौरान इक़बाल अहमद राजू ने कहा कि नेहरू जी के बच्चों के प्रति विशेष लगाव से उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भारत में प्रसिद्ध हुवे। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या अफशा इशरत ,बृजेश मुरारी,पियूष सिंह,मुरारी यादव,महेंद्र शर्मा,साधना कन्नौजिया,स्वेता जायसवाल,नेहा यादव,बुशरा नूरी,गुलफ्शा शमीम,गोविंदा पांडेय,अभिजीत दास गुप्ता,फातिमा खान,मनीष विश्वकर्मा,अंजली पटेल, माहजबीन बानो,शिवानी पटेल,सुमन यादवआदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। संचालन सतीष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन उपप्रबंधक रश्मि इकबाल ने किया ।।