चन्दौली
सड़क मरम्मत पिच मैपिंग का कार्य इस समय तेज़ी से हो रहा हैं लेकिन सरकारी कार्यशैली को लेकर ग्रामीण जगह जगह विरोध करते दिख रहें हैं बभिनियाव से सिहावल तक की मरम्मत की जाने वाली सड़क का कार्य किया जा रहा हैं इस सड़क की दूरी मात्र 2 किलोमीटर तक हैं जिस का पिच मैपिंग होना है लेकिन कार्य की प्रगति और गुणवत्ता काफ़ी घटिया किस्म के कारण सड़क एक तरफ से बन रही है तो दूसरी तरफ़ से उखड़ना शुरू हो जायेगा बभिनियाव गांव के ग्रामीण शिवम् दूबे के साथ दर्जनों की संख्या मे इस निर्माण का विरोध शुरू कर दिया जिसे देख आस पास के लोग भी सहयोग करने को कहा ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया की ठेकेदार ने कहा जिसको जो करना हैं करे काम नहीं रुकेगा जो जांच करवाना चाहे कर ले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा सड़क मरम्मत के प्रयोग मे आने वाली चीज़ गिट्टी अलकतरा ईट आदि मे मिलावट या कमी करने के वावजूद ठेकेदार का रवैया काफ़ी असंतोषजनक हैं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी से संज्ञान लेने करवाई के लिया कहा साथ ही सड़क मरम्मत का कार्य मानक के अनुरूप हो। आशु तिवारी सानू दुबे हिमांशु भुआल राघवेंद्र अभय चंद्रमा अमित रोहित आदि ग्रामीण मौजूद थे।