
चन्दौली

शीत लहर के साथ गलन होने के बाद भी तहसील मुख्यालय पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था शुरू नही होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को सुबह कोहरा और ठंड से परेशान अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। तहसील में अलाव जलाने के साथ साफ सफाई व शौचालय शुरू कराने की मांग किया। इस दौरान महीनो से शोपीश बनी पानी टंकी को चालू कराने की मांग उठाया।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सुबह से लेकर शाम तक शीत लहर के साथ गलन और कोहरा छाया हुआ है। घर से तहसील पहुंचने में अधिवक्ता सहित वादकारियों का हाड़ मांस कांप जा रहा है। इसके बाद भी तहसीलदार तहसील मुख्यालय पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था तक शुरू नही किया। यही नही लाखों की लागत से शौचालय बना हुआ है। इसे शुरू तक नही कराया गया। तहसील में आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना सुबह शाम करना पड़ रहा है। जल निगम की टंकी महीनों से शोपीश बनकर रह गया है। तहसील के किसी कार्यालय के और अधिवक्ताओं के लिये बनायी गयी शौचालय में पानी तक नही मिल पा रहा है। तहसील में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तहसीलदार कार्यालय में लम्बे समय से फाइलों का निस्तारण लंबित है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन मौन है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील पहुंचते ही अलाव सहित अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसीलदार से शीध्र समस्या का समाधान करने की मांग किया। इस बाबत एसडीएम अनुमप मिश्रा ने संबधी लेखपाल को बुलाकर सुबह से शाम तक अलाव जलाये जाने का निर्देश दिया। इस मोके पर विरोध जताने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, दिनेश सिंह,राजगोपाल सिंह,उपेन्द्र नारायण सिंह, प्रभु पाठक, दीननाथ कुशवाहा,दुर्गविजय सिंह, राजेश कुमार, उमाशंकर, रमाशंकर मौर्य, मिथिलेश,अल्पनाथ यादव,जयप्रकाश आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।