नेहरू युवा केंद्र चंदौली ने निकला कलश यात्रा
चन्दौली
नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम स्तरीय कलश यात्रा, पंच प्रण शपथ एवं बीरो का वंदन कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत काजीपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीम राव अंबेडकर इंटर कॉलेज काजीपुर में क्षेत्र ब्लॉक प्रमुख श्री महेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने देश की रक्षा हेतु अपना बलिदान करने वाले सैनिकों का वंदन करते हुए युवाओं से अपील किया कि वे इस राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम में अपना योगदान करते हुए प्रत्येक गांव में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का कलश यात्रा निकाले। तदपरांत प्रमुख क्षेत्र पंचायत ने युवाओं एवम विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पंच प्रण की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कलश यात्रा ब्लॉक प्रमुख एवम नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा गांव के गली गली के हर परिवार में कलश पूजन एवम मिट्टी तथा चावल कलश में डाला गया।
इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने दो माह तक चलने वाले मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कार्योजना पर प्रकाश डाला। अंत में सभी के प्रति आभार नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री गंगा यादव, श्री जंग बहादुर, प्रिया ,विनोद कुमार जायसवाल एवं पवन कुमार यादव अपने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए।