
चन्दौली/पीडीडीयू

बीते रविवार दिनांक 27.4.2024 को गाड़ी संख्या 12496 के ऑन ड्यूटी टीटीई की सूचना पर एक यात्री का मोबाइल जो कोच संख्या बीई-1 के बर्थ संख्या 11 पर से आरपीएफ के ऑन डीडीयू अधिकारी द्वारा बरामद कर उससे यात्री को सूचना दिया गया जिस पर यात्री द्वारा बताया गया कि वह कोलकाता से गया की यात्रा पर थे तथा गया उतरने के क्रम में इनका मोबाइल व चश्मा कोच संख्या बीई-1 के 11 नंबर बर्थ पर छूट गया था।पूछताछ में उस ब्यक्ति द्वारा अपना नाम बिशु कनौजिया पुत्र मुन्नीलाल कनौजिया निवासी सुभाष सारनी, नातुन बाजार बताया।यात्री द्वारा आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित होकर अपना यात्रा संबंधी दस्तावेज दिखाकर वह अपनी पहचान सत्यापित कर ने उपरांत उसका व्रत पर छूटा हुआ मोबाइल व चश्मा उन्हें सपोर्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18000/- रुपए है।अपना छूटा हुआ मोबाइल व चश्मा पाकर यात्री काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए एवम बिशु कनौजिया द्वारा आरपीएफ के इस त्वरित कार्यवाही उपरांत छूटे हुए समान को बरामद कर सकुशल उन्हें सुपुर्द किये जाने की कार्रवाई की भूरि भूरि प्रशंसा किया गया।आरपीएफ डीडीयू द्वारा आपरेशन अमानत के तहत निरंतर कार्यवाही करते हुए ऐसे तमाम रेल यात्रियों को सामान वापस कर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई जा रही है।