Blogक्राइमचंदौली

अवैध टिकट दलाल हुआ गिरफ्तार…….

चन्दौली/पीडीडीयू

आरपीएफ व सीआईबी टीम डीडीयू के द्वारा रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त को किया गया गिरफ्तार।

   हाजीपुर जोन के आरपीएफ के आईजी श्री अमरेश कुमार व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू श्री जतिन बी राज के निर्देश पर दिनांक 26.04.24 को प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल डीडीयू के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार साथ प्रधान आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी संतोष कुमार पांडेय, आरक्षी दिलीप कुमार चौरसिया सभी आरपीएफ पोस्ट डीडीयू एवं सीआईबी टीम डीडीयू के उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त एक आईआरसीटीसी एजेंट को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया। जिसका विवरण इस प्रकार है- बृजेश कुमार गुप्ता, उम्र 26 वर्ष, S/० स्व अशोक प्रसाद, निवासी 157, पटेल नगर, थाना-कोतवाली मुगलसराय, जिला-चंदौली (उत्तर प्रदेश)  Agent I’D- WJYSWAL06192

Article recovered/seized:-
(1)30- past journey ticket worth RS 94933/-
(2) 01 No Smartphone
(3) Personal user I’d :- 06 Nos
1. ssgh09
2. Brijeshmgs
3. qquen1
4. GIFF1
5. GIFF4
6. ssgh013
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सक्षम धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?