चन्दौली
सोमवार को विद्युत अधिनियम 2003 के अर्न्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश/ एफ०टी०सी० प्रथम श्री श्यामबाबू उपस्थित थे।
जनपद न्यायालय में अपर जनपद न्यायाधीश/ एफ०टी०सी० प्रथम श्री श्यामबाबू द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 के अर्न्तगत लम्बित शमनीय कुल 22 दाण्डिक वादो का निस्तारण किया गया।
उक्त सूचना श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल के द्वारा दी गयी।