समाचार आज कल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। आज (गुरुवार) को मैच का तीसरा दिन है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 256 रन से आगे खेलने उतरी। उसने पहली पारी में 408 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। इस तरह अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी मात्र 131 रन पर सीमट गई। भारत की तरफ से विराट कोहली दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।